बलरामपुर के अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय में शासन के निर्देश पर प्राचार्य की नियुक्ति की गई है. बहराइच मेडिकल कालेज में फोरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष रहे प्रो. डा. राजेश कुमार चतुर्वेदी को प्राचार्य बनाया गया है.
प्राचार्य के नियुक्ति होने से अब अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के शीघ्र संचालन की उम्मीद है. प्रो. चतुर्वेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया. प्रो. चतुर्वेदी बहराइच मेडिकल कालेज में फोरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष थे. और वह एमबीबीएस के छात्रों को पढ़ाते भी थे.
बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर संयुक्त जिला चिकित्सालय के बगल 300 बेड के अत्याधुनिक मेडिकल कालेज का भवन बनकर तैयार है. इस भवन के कई विंग को संसाधनों से लैस कर दिया गया है.
9 अक्टूबर को बलरामपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को यह निर्देश दिया था कि इसका संचालन अतिशीघ्र कराया कराया जाए. सीएम के निर्देश के बाद मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया विभिन्न मेडिकल कालेजों के प्राचार्यों की टीम ने यहां का दौरा कर शासन को रिपोर्ट सौंपी थी. इसी आधार पर शासन स्तर से अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य की नियुक्ति का आदेश बीते छह दिसंबर को जारी किया.