बलरामपुर जिले में निर्माणधीन पांच करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 8.17 अरब रुपये की परियोजनाओं की जांच होगी। तकनीकी समितियां 37 परियोजनाओं की जांच करेंगी। 12 दिसंबर तक जियो टैग फोटोग्राफ के साथ जांच रिपोर्ट तलब की गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: श्रावस्ती एयरपोर्ट के विस्तार के लिए शेष बची हुई जमीन के क्रय की जाने की प्रक्रिया हुई शुरू
इन परियोजनाओं की होगी जांच
बलरामपुर जिले में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम की 11.71 करोड़ की राजकीय महाविद्यालय गैसड़ी और 27.99 करोड़ की जिला चिकित्सालय के 100 बेड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की जांच एडीएम प्रदीप कुमार और एक्सईएन मोहम्मद परवेज की टीम को सौंपी गई है।
जल निगम की पेयजल परियोजना बलरामपुर की 53.60 करोड़, पचपेड़वा की 29.53 करोड़, उतरौला की 32.08 करोड़ और तुलसीपुर की 42.46 करोड़ एवं 123.76 करोड़ की सीवेज सिस्टम व एसटीपी निर्माण के प्रथम चरण की जांच पीडी राघवेंद्र तिवारी और प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कुमार शैलेंद्र करेंगे।
यूपी सिडको की छह करोड़ वाली परियोजना राजकीय आईटीआई विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा में 100 बेड का महिला और पुरुष छात्रावास एवं 9.11 करोड़ वाली एटीएस बालापुर के डरमेटर एंड डायनिंग हॉल निर्माण की जांच जिला समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्त और लघु सिंचाई के सहायक अभियंता अभिषेक पटल करेंगे।
यूपीआरएनएसएस गोंडा की 8.76 करोड़ की जिला मेमोरियल और जिला महिला अस्पताल के 33 केवीए स्वतंत्र विद्युत फीडर, 12.6 करोड़ की राजकीय महिला आईटीआई गैड़ास बुजुर्ग बंजरिया, 12.6 करोड़ की राजकीय महिला आईटीआई रेहरा बाजार देवारीखेरा एंव 12.6 करोड़ की राजकीय महिला आईटीआई हरैया सतघरवा की जांच डीडीओ कमलेश कुमार सोनी व एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण कमल किशोर करेंगे। यूपी पीसीएल बहराइच की 8.97 करोड़ की न्यायिक अधिकारियों के आवास निर्माण की जांच जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह और सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण जयनाथ पांडेय की टीम करेगी।
पुलिस आवास निगम की 16.15 करोड़ की पुलिस लाइन में ट्रांजिट हाॅस्टल, 5.65 करोड़ की 100 पुरुषों के लिए हाॅस्टल/बैरक, 6.55 करोड़ की गैड़ास बुजुर्ग थाना के आवासीय भवन और 12.59 करोड़ की पुलिस लाइन में टाइप एक के 16 व बी के 32 आवासों के निर्माण की जांच डीएमओ यशवंत मौर्य और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी भवन खंड अर्पित निगम करेंगे। सीएंडडीएस जल निगम बस्ती की 7.56 करोड़ की सीएचसी हरैया सतघरवा, 17.37 करोड़ की राजकीय पॉलीटेक्निक उतरौला व 12.30 करोड़ की राजकीय पॉलीटेक्निक परसा पलईडीह तुलसीपुर के भवन निर्माण की जांच डीएसटीओ विजय शंकर व एक्सईएन नलकूप जयप्रकाश ओझा की टीम करेगी।
सीडीओ हिमांशु गुप्त और पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एक्सईएन को लोक निर्माण भवन खंड की 163.52 करोड़ की मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माण की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीण अभियंत्रण की 88.48 करोड़ की 12 परियोजनाओं की जांच तीन टीमों को सौंपी गई है, जिसमें डीडी कृषि नरेंद्र कुमार व एक्सईएन बाढ़ खंड संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा व एक्सईएन सरयू नहर खंड अनिल कुमार तथा एआर कोऑपरेटिव अमरेश मणि तिवारी व एक्सईएन जलनिगम नगरीय आरके यादव शामिल हैं।
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की 105.68 करोड़ की हरिहरगंज-ललिया बनकटवा मार्ग एवं 26.89 करोड़ की बुड़ंतापुर-अहलादडीह नैकिनिया मार्ग की जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव और एक्सईएन जलनिगम ग्रामीण संदीप सिंह और निर्माण खंड की 21.85 करोड़ की फुलवरिया बाईपास के निर्माण की जांच जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे व एक्सईएन चित्तौड़गढ़ अखिलेश कुमार सिंह की टीम करेगी। डीएम पवन अग्रवाल ने जिले में निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं की जांच के लिए तकनीकी टीम का गठन किया है।