एसटीएफ ने नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में झारखंडी रेलवे स्टेशन के पास से 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी ननकू उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार किया है। ननकू पर लूट व अवैध असलहा रखने का आरोप है। उसने 14 अगस्त 2024 की रात 50 भेड़ भी लूटी थीं। जिसके चलते काफ़ी समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पूर्वोत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि महराजगंज तराई थाने के शिवानगर चयपुरवा में भैरवा नहर के पास 14 अगस्त 2024 की रात बदमाशों ने असलहे के बल पर चरवाहों से 50 भेड़ लूट ली थीं। 15 अगस्त 2024 को महराजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। स्थानीय पुलिस मामले में नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना में शामिल दसवें अभियुक्त ननकू उर्फ राजकुमार निवासी ग्राम खटिकन पुरवा इंस्पेक्टर पुरवा दीनामगढ़, थाना इकौना, श्रावस्ती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
रविवार को एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी, विद्यासागर, मुख्य आरक्षी आलोक पांडेय, स्वरूप पांडेय व अफजाल ने रविवार को ननकू उर्फ राजकुमार को झारखंडी रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। उसके पास 2030 रुपये नकदी बरामद हुई है।
एएसपी योगेश कुमार ने बताया कि ननकू उर्फ राजकुमार के खिलाफ महराजगंज तराई व ललिया, गोंडा के खरगूपुर और श्रावस्ती के इकौना थाने में सात मुकदमे दर्ज हैं। उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।