Balrampur News: 3 करोड़ 92 लाख खर्च कर होगी नहरों के सिल्ट की सफाई, किसानों को मिलेगी सुविधा

बलरामपुर जिले में चालू वित्तीय वर्ष में नहर की सिल्ट सफाई पर 3.92 लाख रुपये खर्च करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। 10.5 किलोमीटर लंबी नहर में जमी सिल्ट की सफाई की जाएगी। नहर से जुड़े 20 गांवों के 20 हजार किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। समय से सिंचाई होने पर खेतों में फसलें लहलहाएंगी, इससे किसानों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आएगी।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन मंदिर को विकसित करने के लिए भूमि खरीद की प्रक्रिया तेज, शासन को भेजा गया प्रस्ताव




नेपाल सीमा से सटे पचपेड़वा ब्लॉक हार्ड एरिया में आता है। भीषण गर्मी में जलस्तर काफी नीचे चला जाता है, इससे फसलों की सिंचाई करने में किसानों को काफी असुविधा होती है। सोहेलवा जंगल से सटे गांवों में कोहरगड्डी बांध से निकलने वाली नहरें ही सिंचाई का एकमात्र साधन हैं। बांध से निकली नहरों में सिल्ट जमा होने के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए चित्तौड़गढ़ बांध निर्माण खंड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में फरेंदी गांव से 10.5 किलोमीटर लंबाई में नहर की सिल्ट सफाई के लिए कार्ययोजना तैयार की है। नहर की सफाई होने से बेतहनिया, वीरपुर, सेमरा, करैहिया, मिश्रौलिया, थुरवलिया, पोखरभिटवा, फरेंदी, कुशमहर एवं भोजपुर संतरी सहित 20 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा।


जल्द शुरू होगा कार्य


कोहरगड्डी बांध से निकली नहर की सिल्ट सफाई कराने की कार्ययोजना तैयार की गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। शीघ्र ही नहर की सिल्ट सफाई का कार्य शुरू कराया जाएगा -अखिलेश कुमार सिंह, एक्सईएन चित्तौड़गढ़ बांध निर्माण खंड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.