बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने बीती रविवार रात एक घर को निशाना बनाया। दरअसल, परिवार के सभी सदस्य वैवाहिक समारोह में था, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ा और बक्से में रखे जेवरात व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय की कक्षाएं आगामी वर्ष से होगी शुरू, राज्यपाल से मिलें कुलपति
महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जवापुर मजरा लक्ष्मणपुर निवासी छोटू पुत्र जगन्नाथ ने बताया कि वह बहन के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। परिवार जब सोमवार सुबह घर लौटा, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखा बक्सा भी टूटा हुआ था और उसमें रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान गायब थे।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
महराजगंज तराई थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।