बलरामपुर जिले में देवीपाटन से अयोध्या एवं प्रयागराज का सफर सुहाना होने वाला है। तुलसीपुर से उतरौला जाने वाली सड़क की मरम्मत पर चालू वित्तीय वर्ष में 46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे तुलसीपुर और उतरौला तहसीलों के लोग देवीपाटन धाम से अयोध्या और प्रयागराज तक सीधी यात्रा कर सकेंगे। साथ ही तुलसीपुर तहसील की सात लाख आबादी को सीधे उतरौला पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Balrampur News: बोर्ड से टकराकर पानी में गिरे बाइक सवार, एक की मौत
लंबे समय से हो रही थी मांग
तुलसीपुर-उतरौला सड़क का चौड़ीकरण कराने के लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे। 25 किलोमीटर लंबी इस सड़क में से लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने 16 किलोमीटर तक की सड़क को सात मीटर चौड़ा कर दिया था, जो पहले मात्र तीन मीटर चौड़ी थी। शेष बची नौ किलोमीटर सड़क पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के क्षेत्र में आती है, जिसके चलते अभी तक इसका चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। अब पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ने बाकी बची नौ किलोमीटर लंबी सड़क को भी सात मीटर चौड़ा कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
एक्सईएन को सौंपी गई जिम्मेदारी
मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ मंदिर तुलसीपुर से उतरौला तक नौ किलोमीटर लंबाई में सड़क का चौड़ीकरण कराने की कार्य योजना तैयार की गई है। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एक्सईएन राजेश कुमार को निर्देश दिया गया है कि तुलसीपुर-उतरौला धर्मार्थ मार्ग का चौड़ीकरण कराने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कराकर समय से काम पूरा कराएं - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर