Balrampur News: बलरामपुर जिलें में बने मेडिकल कॉलेज के हैंडओवर की प्रक्रिया तेज, जल्द ही होगा मेडिकल कॉलेज का हस्तांतरण

बलरामपुर जिले में बनकर तैयार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के हैंडओवर की प्रक्रिया तेज हो गई है। बलरामपुर मेडिकल कॉलेज के लिए प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी की भी नियुक्ति कर दी है। अब जल्द ही कार्यदायी संस्था से मेडिकल कॉलेज के भवन को हस्तांतरण कराने की तैयारी है। जिससे आगामी वर्ष में मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू कराया जा सके।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: एसटीएफ ने 50 हज़ार के इनामी बदमाश को बलरामपुर से दबोचा



करीब दो दशक के लंबे इंतजार के बाद बलरामपुर जिले में मेडिकल कॉलेज के संचालन का सपना साकार होने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज तैयार होने के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष रहे प्रो. डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी को नोडल प्रधानाचार्य के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानाचार्य अपनी निगरानी में मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानकों से संबंधित सुविधाओं का विवरण जुटाकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। अब शासन स्तर से जल्द ही नवनिर्मित भवन को हैंडओवर कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


50 सीटों पर होगी एमबीबीएस की पढ़ाई


बलरामपुर जिले में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2026 में एमबीबीएस की 50 सीटों पर पढ़ाई होगी। इसके अलावा कॉलेज में 20 विभाग खुलेंगे। सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, विशेषज्ञ चिकित्सक व अन्य कर्मियों की तैनाती होगी। मेडिकल कॉलेज व संयुक्त जिला चिकित्सालय को मिलाकर मरीजों को भर्ती करने के लिए 600 बेड की व्यवस्था रहेगी।


जल्द ही हैंडओवर होगा भवन


मेडिकल कॉलेज के भवन में सभी सुविधाओं का अवलोकन करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी गई है। जल्द ही शासन स्तर से भवन हैंडओवर करवाया जाएगा - डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.