श्रावस्ती एयरपोर्ट के विस्तार के लिए बलरामपुर जिले में बची हुई जमीन के क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए बलरामपुर जिले के बेगाही गांव में शेष 0.24 हेक्टेयर जमीन क्रय की जाएगी। इसको लेकर बलरामपुर जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को गजट का प्रकाशन कर दिया गया है। और इस पर भूमि स्वामियों से आपत्तियां मांगी गई हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: टेंट का पाइप निकालते समय करंट लगने से युवक की मौत
एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने बताया कि बलरामपुर और श्रावस्ती सीमा पर हवाई अड्डा का निर्माण किया गया था। एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए बलरामपुर में भूमि का अधिग्रहण होना था। 350 किसानों से 40.5 हेक्टेयर के सापेक्ष 40.26 हेक्टेयर भूमि की खरीद हो चुकी है। अभी 0.24 हेक्टेयर भूमि का बैनामा नहीं हो सका है। सिटी मजिस्ट्रेट गोंडा/भूमि अध्यापित अधिकारी कॉमन एयरपोर्ट विजय शर्मा ने 19 नवंबर को कलेक्ट्रेट में पहुंचकर भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी ली थी। भूमि स्वामियों से आपत्तियां लेकर करीब दो माह में भूमि खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
चैत्र नवरात्रि में शुरू हुई थी भूमि ख़रीद की प्रक्रिया
चैत्र नवरात्र के पहले दिन से बलरामपुर-श्रावस्ती कॉमन एयरपोर्ट के लिए भूमि का बैनामा कराया जा रहा है। शासन से भूमि का बैनामा कराने के लिए 47.62 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था। कॉमन एयरपोर्ट विस्तार के लिए सदर ब्लॉक के ग्राम बेगाही व एलहवा गांवों में भूमि चिन्हित किया गया था। भूमि अध्यापित अधिकारी ने बची हुई जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भूमि का बैनामा होने के बाद एयरपोर्ट का विस्तार कार्य शुरू हो जाएगा।