बलरामपुर जिले के गैड़ास बुजुर्ग और उतरौला थाना क्षेत्र में बीते दिनों महिलाओं से जेवर छीनने के मामले में पुलिस दो बदमाशों के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने गोंडा के छपिया में भी जेवरात छीनने की बात स्वीकार की है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: 16.79 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, अब लोकार्पण की तैयारी
एएसपी बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बलरामपुर जिले के थाना गैड़ास बुजुर्ग के दिलावलपुर निवासी कांति देवी (55) ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि वह आठ दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे फायर स्टेशन के बगल से अपने खेत में जा रहीं थीं। तभी स्टेशन के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनसे गांव का नाम पूछा। जैसे ही महिला रुकी, दोनों बाइक सवारों ने महिला की कान की बाली व नाक की कील छीनकर फरार हो गए। इससे पहले 10 नवंबर को उतरौला कोतवाली के तिलखी बढ़या निवास कांती देवी के साथ भी जेवरात छीनने की घटना हुई थी।
एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने देहात कोतवाली क्षेत्र के खम्हौवा विशुनापुर निवासी आजाद व मोहम्मद नफीस को उतरौला-मुहआधनी से मोहनजोत जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है। जेवर खरीदने वाले दुकानदार नगर कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार मेजर चौराहा निवासी अनिल कुमार सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस ने दावा किया कि पकड़े गए बदमाश घूम-घूम कर गांवों में टाॅफी बेचने का काम करते थे। जिससे उन्हें देहात के सारे रास्ते पता हैं। इसके साथ ही दोनों देहात क्षेत्र में महिलाओं को अकेला पाकर उनसे जेवरात छीन लेते थे। पकड़े गए बदमाशों ने उतरौला और गैड़ास बुजुर्ग के साथ 12 नवंबर को गोंडा के छपिया में भी महिलाओं के जेवरात छीनने की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इनकी निशानदेही पर जेवरात भी बरामद किए गए हैं। दोनों का आपराधिक इतिहास भी है।