Balrampur News : बलरामपुर जिलें के झरिहाडीह में आग लगने से तीन घर जलकर राख, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू

बलरामपुर जिलें के हर्रैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चौधरीडीह के झरिहाडीह में भीषण आग लग गई. जिससे तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए और इनमे रखे कपड़े, बर्तन, राशन, और नगदी सहित सभी सामान जल गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.




बलरामपुर के झरिहाडीह में बीती रात अज्ञात कारणों से रात करीब 10 बजे आग लग गई. यहाँ मीरा देवी, बाबूलाल और एक अन्य ग्रामीण के घरों में अचानक आग लग गई. मीरा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब आग लगी तो परिवार के सभी लोग सो रहे थे, आग की लपटों ने घर को घेर लिया. ग्रामीणों शोर सुनकर मौके पर पहुचें और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर और सारा सामान जल गया. 


यह भी पढ़े : बलरामपुर में रास्ते के विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर कैंची से किया हमला, एक की हालत गंभीर


हल्का लेखपाल ने नुक्सान का लिया जायजा

घटना की सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल सुरेश कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. रिपोर्ट तैयार कर जिला स्तरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है. पीड़ित परिवारों के अनुसार, आग में उनके कपड़े, बर्तन, राशन और नगदी रुपये भी जलकर राख हो गए.


ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू

ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ और मेहनत से आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान तीन घरों की पूरी गृहस्थी राख में बदल गई। पीड़ित परिवार प्रशासन से सहायता की उम्मीद कर रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.