Thukra Ke Mera Pyar Review : 'ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी ' ये गाना सुनते ही आपको राजकुमार राव की मूवी 'शादी में ज़रूर आना' याद आयेगी; लेकिन हम बात कर रहे हैं डीजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने वाले वेब सीरीज की. ये वेब सीरीज 22 नवंबर से हॉटस्टार पे स्ट्रीम कर रही है और लोगो को पसन्द भी आ रही है.
सीरीज- ठुकरा के मेरा प्यार
स्टारकास्ट- धवल ठाकुर , संचिता बसु , अनिरूद्ध दवे और कपिल कनपुरिया
निर्देशन- श्रद्धा पासी जैरथ
प्लेटफार्म- Disney+ Hotstar
रेटिंग- 3*
ये कहानी है सितारपुर गाँव के एक निमनवर्गिय परिवार के लड़के कुलदीप कुमार ( धवल ठाकुर) और चौहानो की बेटी शान्विका चौहान ( संचिता बसु) की. प्यार, नफ़रत और बदले की इस कहानी मे जब चौहानो को पता चलता है की उनकी बेटी कुलदीप से प्यार करती है तो वो उसके परिवार के साथ मार पीट करते हैं और बहुत बुरा बर्ताव करते हैं और उनके घर मे आग लगा देते हैं. कहानी मे नया मोड़ तब आता है जब कुलदीप UPSC क्लीयर करके आईएएस बनके लौटता है और अपने बदले लेता है. उधर शान्विका की शादी किसी अफसर से करा दी जाती है. देखना ये है इस बदले की आग और लडाई कुलदीप को और चौहनो को कहाँ तक ले जायेगी. इस सीरीज की अब तक 19 एपिसोड आ चुके हैं, और लोगों को आगे के एपिसोड का इंतज़ार है.
सीरीज की स्टारकास्ट बहुत कमाल की है, हर एक्टर ने अपना किरदार बखूबी निभाया है. शान्विका के रोल निभा रही संचिता ने कमाल की एक्टिंग की है, उनके तेवर उनपे काफी जंच रहा है. धवल कुमार भी सीधे सादे लड़के और अफसर के रूप मे अच्छे लग रहे हैं , बाकी किरदारों ने भी अपना रोल बखूबी निभाया है चाहे वो बड़े चौहान और पुष्कर चौहान हो या दुष्यंत ठाकुर हो सबने कहानी मे जान डाल दी है.
हालांकि इस सीरीज की कहानी मे कुछ नया नही है, अगर देखा जाए तो कही न कही ऐसा लगता है की ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी गाने को फिल्माया गया हो, बावजूद इसके लोगों को ये सीरीज पसन्द आ रही है. इस सीरीज से एक जुड़ाव सा मेहसूस होता है, और हर बार लगता है की अब आगे क्या होगा, पूरी सीरीज आपको आखिर तक बांध कर रखेगी.
श्रद्धा पासी जयरथ का निर्देशन भी एक वजह है जो इस सीरीज की कामयाबी का कारण बनी.
सीरीज के अब तक की आखिरी यानी 19वें एपिसोड मे कलाईमैक्स मे एक ऐसा राज़ बताया जाता है जो पूरी कहानी को बदल के रख देता है, और अब आगे देखना ये है की शान्विका का अगला कदम क्या होगा, जिसके लिए आपको आने वाले एपिसोड का इंतज़ार करना होगा.