उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की लिखित परीक्षा के बाद अब इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। शुक्रवार को जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षा 23 जनवरी से शुरू होकर आठ फरवरी तक चलेगी। प्रदेश भर में यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Balrampur News: बलरामपुर जिलें में बने मेडिकल कॉलेज के हैंडओवर की प्रक्रिया तेज, जल्द ही होगा मेडिकल कॉलेज का हस्तांतरण
दो चरणों में होगा परीक्षा का आयोजन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्ड सचिव के अनुसार पहले चरण में 23 जनवरी से 31 जनवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, देवीपाटन और बस्ती मंडल के सभी जनपदों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यह परीक्षा कराई जाएगी।
इसी क्रम में दूसरे चरण में एक फरवरी से आठ फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के जनपदों में प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
प्रयोगात्मक परीक्षा के संबंध में अन्य जानकारी तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी। प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि शुचिता बनाए रखने के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाए। साथ ही इसकी रिकार्डिंग कराकर सुरक्षित रखा जाए, ताकि भविष्य में आवश्यकतानुसार मांगे जाने पर उपलब्ध कराई जा सके। प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षकों की ड्यूटी लगाने के पूर्व शिक्षकों का विषयवार डाटा परीक्षण के क्रम में अपडेट किया जा रहा है। कक्षा-12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं चार जनवरी से 10 जनवरी के मध्य संपन्न कराने के निर्देश प्रधानाचार्यों को दिए गए हैं।