Balrampur News: अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्डे में पलटा, आग लगने से चालक की हुई मौत

बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गणेशपुर नंदापुरवा में शनिवार की सुबह 11 बजे अनियंत्रित ट्रैक्टर के गहरे गड्ढे में पलट गया. जिसके कारण ट्रैक्टर में आग लग गई. ट्रैक्टर के नीचे दबने और आग में जलने से चालक की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने पर हर्रैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.



बलरामपुर जिलें में हर्रैया थाना अंतर्गत मजगवां गाँव के निवासी सुभाष दूबे (50) शनिवार को ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गयी और उसमे आग लग गई जिसके कारण चालक को बाहर निकाल पाना मुश्किल हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम छाया है. सुभाष दूबे परिवार के मुखिया थे, इस घटना में उनकी मौत होने से गांव में शोक का माहौल है. 


यह भी पढ़ें : Balrampur News: राह चलते जेवर छीनने वाले दो बदमाश समेत तीन गिरफ्तार



हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार करीब 11.00 बजे मजगवां निवासी सुभाष दूबे (50) ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। रास्ते में गणेशपुर नंदापुरवा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई। मौके पर चालक की मौत हो गई। मृतक के भतीजे आशीष कुमार द्विवेदी के तहरीर पर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अनियंत्रित वाहनों को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों को सुरक्षित गति से चलाना जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.