कौन है प्रोफेसर रविशंकर सिंह? जिन्हें बनाया गया है बलरामपुर के माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का कुलपति

बलरामपुर के माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह को बनाया गया है. ये दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष है. प्रो. रविशंकर गोरखपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर काम कर चुके हैं.







इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे है प्रो. रविशंकर सिंह 

प्रो. रविशंकर सिंह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के डीहा क्षेत्र के नरसिंहपुर गाँव के रहने वाले हैं. प्रो. सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इन्होने बीएससी, एमएससी और डी० फिल की डिग्री ली है. 






1999 में शुरू किया था शिक्ष्ण कार्य 

प्रो. रविशंकर सिंह के पास शिक्षण कार्य में 25 साल का अनुभव है. प्रो. सिंह ने वर्ष 1999 में राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य के रूप में शिक्षण कार्य शुरू किया था. अक्टूबर 2005 में वह गोरखपुर विश्वविद्यालय में आए और 2005 से गोरखपुर विश्वविद्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं. वर्ष 2011 में प्रो. सिंह की पदोन्नति प्रोफेसर पद पर हुई.



गोरखपुर विश्वविद्यालय के DSW रहे हैं प्रो. रविशंकर सिंह

गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रो. रविशंकर सिंह ने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. प्रो. सिंह लंबे समय तक अधिष्ठाता छात्र कल्याण (DSW) के पद पर कार्यरत रहे, गोरखनाथ शोध पीठ के ओएसडी के रूप में भी अपनी सेवाएं दी और छात्रावास के वार्डेन की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.







प्रो. सिंह के निर्देशन में 5 विद्यार्थी कर चुके हैं शोध कार्य

प्रो. रविशंकर सिंह के कई शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हैं. इनके निर्देशन में पांच विद्यार्थियों ने अपना शोध कार्य पूरा किया है और छह विद्यार्थियों का शोध कार्य अभी चल रहा है. प्रो. रविशंकर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और सभी के साथ मिलकर काम किया जाएगा.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.