Balrampur News : बलरामपुर के अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय में नव नियुक्त प्राचार्य प्रो. डॉ.राजेश कुमार चतुर्वेदी कार्यभार ग्रहण करने के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मंगलवार को मेडिकल कॉलेज व संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर उन्होंने स्टाफ, संसाधनों और ओपीडी में आने वाले मरीजों की जानकारी ली.
बलरामपुर के अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय में शासन के निर्देश पर प्राचार्य की नियुक्ति की गई है. बहराइच मेडिकल कालेज में फोरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष रहे प्रो. डा. राजेश कुमार चतुर्वेदी को प्राचार्य बनाया गया है. प्राचार्य ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया और दूसरे दिन मंगलवार को वह सुबह साढ़े दस बजे मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. कार्यदायी संस्था के वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने नव नियुक्त प्राचार्य को मानचित्र के माध्यम से भवन में बनाए गए अलग-अलग विंग व वार्डों की जानकारी दी.
प्राचार्य ने करीब तीन घंटे तक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज की पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया प्राचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कैंटीन की आवश्यकता रहती है. जिसका निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. मेडिकल कॉलेज में कैंटीन के लिए जगह चिन्हित कर उसका भी संचालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक आदि के आने के पूर्व किचन व लॉड्री आदि की व्यवस्था सुचारु रूप से शुरू करा दी जाएगी प्राचार्य ने अस्पताल में उपलब्ध स्टाफ, संसाधनों एवं ओपीडी में आने वाले मरीजों की जानकारी ली और साथ ही मेडिकल कॉलेज भवन के भूतल से लेकर चौथी मंजिल तक सभी विंग का भ्रमण किया.
नव नियुक्त प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज को लेकर शासन बेहद गंभीर है. 300 बेड का जो मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुआ है वह बेहत आकर्षक एवं अत्याधुनिक है. ऐसे सुसज्जित भवन बहुत कम ही देखने को मिलते हैं लिए जल्द ही शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. शासन से अनुमति मिलने के बाद बलरामपुर में अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय का संचालन शुरू होगा.