ब्रिस्बेन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया यह मैच ड्रॉ रहा. रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाये आइये कुछ ऐसे रिकार्ड्स के बारे में जानते है जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल है..
- भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है. अश्विन ने 37 बार यह कारनामा किया है.
- सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बराबरी की हुई है। दोनों ने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है.
यह भी पढ़े : रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट खत्म होते ही किया ऐलान
- स्पिनर का बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट टेस्ट में (200 प्लस विकेट) रविचंद्रन अश्विन के नाम है. उनका स्ट्राइक रेट 50.7 का है.