Balrampur News: बलरामपुर जिले में इन 56 सड़कों की मरम्मत पर खर्च होंगे 10 करोड़

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए 56 सड़कों की मरम्मत कराने का खाका तैयार किया गया है। सड़कों की मरम्मत पर नौ करोड़ 23 लाख 91 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर में 39 और गैसड़ी में 17 सड़कों की मरम्मत होगी।




यह भी पढ़ें : बलरामपुर जिलें में 23.30 करोड़ रुपये से बदलेगी इन बदहाल सड़कों की सूरत



अधिशासी अभियंता कुमार शैलेंद्र ने बताया कि तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में 11.50 लाख से मथुरा वीरपुर-गोपालपुर, 23 लाख से हरैया नारायनपुर कौवापुर मार्ग से पचपकड़ी, 19.50 लाख से भुसहर पुरई व फगुई संपर्क मार्गों की मरम्मत कराने की तैयारी की गई है। 46 लाख रुपये से सुग्गानगर लहेरी व हरिहरगंज ललिया बनकटवा मार्ग से पदमचक्की तक, 11.50 लाख से सिकटिहवा, 17.50 लाख से टेंगनवार, 11.50 लाख रुपये से खवासपुर, 11.50 लाख से मूड़ाडीह, 29 लाख रुपये से फकीरनडीह तथा 14 लाख से मथुराडीह सड़क की मरम्मत होगी।


इसके अलावा अंधरपुरवा, मानीचौक, राम दयालडीह, कल्पडीह व आनंदपुरवा जाने वाली सड़कों की मरम्मत 39 लाख रुपये से कराई जाएगी। 29 लाख से महराजगंज से महादेव गोंसाई लहेरी, 18 लाख से चौधरीडीह से पूरनपुर, 29 लाख रुपये से ललिया मथुरा से बनघुसरी तथा 52 लाख से इटहिया छोटकी, कौवापुर से तिवारीडीह तक की सड़क की मरम्मत होगी। शिवपुरा मार्ग से देवपुरा बालापुर, उदईपुर, जुमईडीह व टेढ़वा तक की सड़क मरम्मत पर 70 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी तरह से गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 17 सड़कों की मरम्मत कराने का खाका तैयार किया गया है।


क्षेत्रवासी मनोज, दिनेश, नंदकुमार पांडेय व इरशाद आलम आदि ने कहा कि सड़कों की मरम्मत होने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.