Balrampur News: 12 तकनीकी टीमें करेंगी 32 परियोजनाओं की जांच, जाने किन परियोजनाओं की होगी जांच

बलरामपुर जिले में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की पूर्ण व अपूर्ण 32 परियोजनाओं की जांच 12 तकनीकी टीमें करेंगी। एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की हकीकत धरातल पर परखी जाएगी। 31 जनवरी तक जांच पूरी करनी है।




यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, बलरामपुर समेत यूपी को मिल सकती हैं ये बड़ी सौगात



बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने परियाेजनाओं की जांच के लिए अफसरों की जिम्मेदारी तक तय की है। उन्होंने बताया कि तकनीकी टीम में शामिल एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड कुमार शैलेंद्र व सरयू नहर खंड-3 के एई संतोष कुमार राय को 7.83 करोड़ की सरयू नहर खंड प्रथम में साइफन व पुल निर्माण की तीन तथा भूमि संरक्षण विभाग की आठ परियोजनाओं की जांच सौंपी गई है।


इसके अलावा एक्सईएन आरईएस कमल किशोर व एई सरयू नहर खंड एक श्याम नरायन त्रिगुण को 2.02 करोड़ की सरयू नहर खंड तृतीय की पंप मुख्य नहर उतरौला के सुधार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड राजेश कुमार व एई चित्तौड़गढ़ बांध बेचईलाल को सरयू नहर खंड चार की 9.78 करोड़ की छह परियोजनाओं के ड्रेनज साइफन निर्माण एवं 19 गांवों के पास नहर पर पुलों के निर्माण व मरम्मत जांच करनी है। साथ ही सरयू नहर खंड सात बहराइच की 6.81 करोड़ की पक्के कार्य व कुलाबा निर्माण, लिफ्ट सिंचाई खंड अयोध्या की 29.93 करोड़ की चौधरी चरण सिंह उतरौला पंप नहर के आधुनिकीकरण तथा बैराज यांत्रिकी अनुरक्षण खंड वाराणसी की राप्ती नदी के बाएं तट पर बेला गांव के पास कटानरोधी कार्य की जांच करनी है।



यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के रोल नंबर जारी, शीट का वितरण हुआ शुरू



एक्सईएन भवन खंड अर्पित निगम व एई सरयू नहर खंड प्रथम राम जीवन वर्मा को चित्तौड़गढ़ बांध निर्माण खंड की 25.66 करोड़ की नहर व बांध प्रणाली के सुधार वाली चार परियोजनाओं और 15.94 करोड़ की राप्ती नहर निर्माण खंड प्रथम के कुलाबा लगाने की जांच करनी है। एक्सईएन जलनिगम व एई सरयु नहर खंड सात मुकेश कुमार श्रीवास्तव को राप्ती नहर निर्माण खंड द्वितीय की 18.59 करोड़ की चार गांवाें में नहर से जल वितरण व मरम्मत तथा 6.74 करोड़ की सरयू नहर खंड छह श्रावस्ती की माइनर निर्माण की जांच करनी है।


एक्सईएन जल निगम नगरीय आरके यादव व एई चित्तौड़गढ़ बांध निर्माण खंड सूरज सिंह को नलकूप खंड की 3.02 करोड़ की 140 राजकीय नलकूपों की क्षमता वृद्धि, 4.82 करोड़ की 17 राजकीय नलकूपों की क्षमता वृद्धि, 2.88 करोड़ की 143 राजकीय नलकूपों की मरम्मत सहित सात परियोजनाओं के कार्यों की जांच सौंपी गई है। इन सभी को सभी परियोजनाओं की जांच 31 जनवरी तक पूरी करनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.