प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के बीच संगम तट पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है. 60 लोग घायल हुए हैं, जिनका कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-2 में बने अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे के 17 घंटे बाद डीआईजी कुंभ और मेला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है.
डीआईजी ने कहा, आज महाकुंभ प्रयागराज में भारी भीड़ का दबाव बना. इस वजह से बैरिकेड्स टूट गए. इसके बाद भीड़ ने लोगों को कुचलना शुरू कर दिया.
Also Read - महाकुंभ में संगम नोज पर भगदड़, कई घायल, अखाड़ों का अमृत स्नान किया रद्द
DIG वैभव कृष्ण ने कहा- भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं। 25 शवों की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में यूपी के सबसे ज्यादा 19, कर्नाटक के 4, गुजरात और असम के एक-एक श्रद्धालु की मौत हुई है.हादसा मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ. उस समय लोग संगम तट पर मौनी अमावस्या के स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे.