प्रयागराज महाकुंभ में 24 जनवरी से दूसरे चरण का अमृत स्नान अभियान शुरू होगा, जो सात फरवरी तक चलेगा। 08 से 27 फरवरी तक तीसरे चरण का अमृत स्नान भी चलेगा। श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए बलरामपुर डिपो की 55 रोडवेज बसें तैयार की गई हैं।
यह भी पढ़ें : आखिरकार इंतजार हुआ खत्म... खलीलाबाद-बहराइच नई रेलवे लाइन पर स्टेशन का निर्माण कार्य हुआ शुरू
महाकुंभ मेले में 27 फरवरी तक बड़ी संख्या में श्रद्वालु जाने की तैयारी में हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है, जिसमें मुख्य स्नान होना है। साथ ही 29 जनवरी, तीन फरवरी, 12 फरवरी व 26 फरवरी को भी मुख्य स्नान होगा। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए तैयार बसों में 10 शटल सेवा की नई बसें भी शामिल हैं। श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाने के लिए रोडवेज बसों की सेवाएं चालू कर दी गई है। रोडवेज की 20 बसों को बलरामपुर मुख्यालय, 15 बसों को तुलसीपुर, 15 बसें उतरौला व पांच बसें श्रावस्ती जनपद मुख्यालय भिनगा से प्रयागराज तक चलाई जाएगी। डिपो की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी तरन्नुम का कहना है कि डिपो की बसों को जिले के अलग-अलग स्थानों से श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है। दूसरे व तीसरे चरण के अमृत स्नान में श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं।
रोजाना चलाई जा रहीं हैं बसें
महाकुंभ मेले के लिए बलरामपुर डिपो से रोजाना रोडवेज बसें चलाई जा रहीं है। जिले के चार स्थानों से सुबह 8.30 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच 10 रोडवेज बसें चलाई जा रहीं है।