आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए फरवरी माह में कुल 72 विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा बलरामपुर में बुजुर्ग नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक बड़ी पहल की जा रही है।
शिविर दोपहर 12:30 से शाम 5 बजे तक चलेंगे फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 और 25 तारीख को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। पहली फरवरी को शिवपुरा सीएचसी के कोड़री बाजार, तुलसीपुर के मुड़िला, गैंसड़ी के सड़वा गुलरिहा समेत कई स्थानों पर शिविर लगेंगे|
जिले के सभी नौ विकास खंडों और नगर क्षेत्र में हर बुधवार और शनिवार को ये शिविर लगेंगे। प्रत्येक ब्लॉक में माह में आठ शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां आयुष्मान मित्र बुजुर्गों का पंजीकरण कर उन्हें गोल्डन कार्ड प्रदान करेंगे। इस कार्ड के माध्यम से बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के अनुसार, बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद सरल है। किसी भी तरह की समस्या होने पर वे जिला या ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में संपर्क कर सकते हैं, जहां आयुष्मान मित्र तुरंत उनका कार्ड बनाने में मदद करेंगे।