आकांक्षात्मक जिलों में शामिल बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने तथा सड़कों की दशा सुधारने के लिए नीति आयोग के सुझाव पर काम किए जा रहे हैं। एक साल पहले नीति आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग को उत्कृष्ट कार्य पर तीन करोड़ रुपये दिए थे। इस धनराशि से विद्यालयों में डेस्क-बेंच की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया है। विद्यालयों में डेस्क-बंच की व्यवस्था होने से विद्यार्थियों को सहूलियत मिलेगी। बलरामपुर जिले में अभी 1165 प्राथमिक विद्यालयों में डेस्क बेंच नहीं है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में 20 लाख की स्मैक के साथ बलरामपुर के युवक-युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन करोड़ रुपये से 81 प्राथमिक विद्यालयों के लिए फर्नीचर खरीदे जाएंगे। अभी तक प्राथमिक विद्यालयाें में डेस्क बेंच की व्यवस्था नहीं है। इस पहल से कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को बैठने की सुविधा मिलेगी।
नीति आयोग को भेजा गया प्रस्ताव
परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को डेस्क-बेंच की व्यवस्था कराने के लिए नीति आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। नीति आयोग के निर्देश पर विद्यालयों के लिए डेस्क-बेंच की खरीदारी की जाएगी - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर