Balrampur News :- तुलसीपुर के लौकहवा पुल पर चलती कार अचानक बंद लग गई आग बाल - बाल बचे सवार

 नववर्ष मनाने गए कोयलाबास से लौटते वक्त कार तुलसीपुर के लौकहवा पुल पर बंद हो गया कार स्टार्ट करने पर कार से धुआं निकलने लग गया और लग गई आग कार देखते ही देखते बन गया आग का गोला 





यह भी पढ़े :- आज बलरामपुर जिलें में पहुंच रही महाकुंभ यात्रा में आप सभी जरूर शामिल होना!




बुधवार की शाम तुलसीपुर की ओर से आ रही कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार श्रावस्ती निवासी पांच युवक धुआं निकलते ही गाड़ी से बाहर आ गए थे। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार हो जाने से जाम लग गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।


प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि श्रावस्ती निवासी आशीष साहू, परमजीत, वीर सिंह, सभाजीत व कपिल कार में सवार पांचों युवक बाहर निकलते ही कार में आग लग गई। कार धू-धू कर जलने लगी। आग के गोले में तब्दील कार को देखकर लोगों के होश उड़ गए। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग दौड़े, लेकिन जलती कार के पास जाने की हिम्मत न जुटा सके। पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.