अयोध्या, प्रयागराज और काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बलरामपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। गोंडा और मनकापुर जाने वाले मार्गों पर बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। रूट डायवर्जन लागू करके वाहनों को गोंडा व मनकापुर जाने से रोका जा रहा है। यह व्यवस्था शासन के अगले आदेश तक लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: खेत देखने गया था पति, घर में दोनों पत्नियों पर जानलेवा हमला.. एक की मौत, दूसरी घायल
यातायात प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि अयोध्या और प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बलरामपुर और उतरौला में गोंडा जाने वाले बड़े वाहनों जैसे ट्रक, कंटेनर व डीसीएम को बुधवार से रोक दिया गया है। श्रद्धालुओं को अयोध्या व प्रयागराज जाने वाली बसों को रुकने की सलाह दी जा रही है, ताकि दोनों तीर्थ स्थलों पर भीड़ न जुटने पाए।
तुलसीपुर से गोंडा होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को वीर विनय चौराहा पर रोककर उन्हें बहराइच रोड पर भेजा जा रहा है। उतरौला से गोंडा जाने वाले वाहनों को फुलवरिया बाईपास पर रोककर उन्हें बहराइच मार्ग पर भेजा जा रहा है। वहीं, उतरौला नगर के आसाम रोड चौराहे से गोंडा व मनकापुर जाने वाले वाहनों को बलरामपुर-बहराइच से होकर भेजा जा रहा है।