Balrampur News: बलरामपुर नगर पालिका परिषद की हाईटेक व्यवस्था, क्यूआर कोड के माध्यम से गृहकर जमा करें नगरवासी

आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने टैक्स जमा कराने के लिए हाईटेक व्यवस्था का तरीका अपनाया है। गृहकर व जलकर जमा कराने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है। अब नगर पालिकाकर्मी लोगों के घर जाकर क्यूआर कोड के जरिए टैक्स जमा करवाएंगे।




यह भी पढ़ें : UP News: नई रेलवे लाइन के लिए इन जिलों में भूमि अधिग्रहण का सर्वे कार्य हुआ शुरू



गृहकर और जलकर टैक्स की वसूली में तेजी लाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने डिजिटलीकरण की तरफ कदम बढ़ाया है। नगर में जलकर व गृहकर वसूलने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। पहले वसूलीकर्ता जब गृह स्वामियों के पास जाते थे तो नकद रुपये न होने के कारण वसूलीकर्ताओं को बार-बार दौड़ाया जाता था। गृहस्वामी ऑनलाइन टैक्स जमा करने का बहाना बनाकर वसूलीकर्ताओं को वापस भेज देते थे। ऐसे में राजस्व वसूली की रफ्तार धीमी पड़ गई थी।


नौ कर्मियों को दिया गया है क्यूआर कोड


नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने टैक्स जमा करने के लिए अपने नौ कर्मचारियों को क्यूआर कोड दिया है। पालिकाकर्मी गौरी शंकर सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार पांडेय, अब्दुल वहीद, रोहित देव त्रिपाठी, मोहम्मद इरफान, अतीक और अजय कसेरा को क्यूआर कोड से टैक्स जमा कराने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। वहीं, नगर पालिका में टैक्स जमा करने के लिए दिव्या मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है - धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.