बलरामपुर-श्रावस्ती-बहराइच मार्ग को चौड़ा कर फोरलेन बनाया जाएगा, अब तक यह सड़क मात्र 10 मीटर चौड़ी थी। वहीं झारखंडी रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण की मांग पर भी सहमति मिल गई है। पिछले दिनों श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने इसकी मांग की थी, जिस पर केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी ने विभाग को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें : शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा ने की शादी, ओलंपिक चैंपियन ने इस लड़की के साथ लिए 7 फेरे
झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज न होने से नगर में हर एक घंटे पर ट्रेन गुजरने के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। दो दशक से क्षेत्रवासी झारखंडी रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बलरामपुर-श्रावस्ती-बहराइच मार्ग का चौड़ीकरण करवाए जाने की मांग भी की जा रही थी। क्षेत्रवासियों की मांग पर सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 17 दिसंबर 2024 को पत्र सौंपा था। केंद्रीय मंत्री ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था। गत आठ जनवरी 2025 को केंद्रीय मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारी को पत्र भेजकर ओवरब्रिज बनाने तथा सड़क को चौड़ा करने के लिए कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया है।
25 मीटर चौड़ी होगी सड़क
बलरामपुर-श्रावस्ती-बहराइच मार्ग अभी 10 मीटर चौड़ा है। फोरलेन सड़क का निर्माण होने से लोगों को 25 मीटर चौड़ी सड़क पर आवागमन करने की सुविधा मिलेगी। सड़क के बीच में डिवाइडर का निर्माण भी कराया जाएगा।