बलरामपुर पुलिस की फर्जी दस्तावेज के मामले में कार्रवाई जारी है। फर्जी दस्तावेज से जमीन का बैनामा कराने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में 20 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: एचटी लाइन की चपेट में आया ट्रक, चालक झुलसा
रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अगया बुजुर्ग (कुरकुटपुरवा) निवासी राजकुमार उर्फ राम भूलन ने 20 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि अगया बुजुर्ग गांव में उनकी 1.1490 हेक्टेयर जमीन थी। जिसमें से नौ बीघा 19 बिस्वा जमीन को अशोक कुमार निवासी गोमड़ी सोनापार थाना श्रीदत्तगंज व दीनानाथ निवासी छोटका मेघवा बढ़ईपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोंडा ने विभिन्न तिथियों में निबंधन कार्यालय के कर्मियों से सांठगांठ कर बैनामा करा लिया। पुलिस ने मामले में 20 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरु की।
एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि उमाकांत उर्फ विनोद शुक्ला निवासी सोनापार मौजा गुमड़ी थाना श्रीदत्तगंज व रेनू वर्मा निवासी वासुदेवग्रिंट थाना छपिया जनपद गोंडा को गिरफ्तार किया गया है। 21 जनवरी को मुख्य अभियुक्त अशोक कुमार व दीनानाथ को ग्राम कालूबनकट बेलरिया तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया था। बाकी 16 आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।