UP Board News: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, इस वजह से परीक्षा की तारीखों में किया गया बदलाव, नया शेड्यूल जारी

उत्तर प्रदेश बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 22 जनवरी से 30 जनवरी तक जेईई मेंस की होने वाली परीक्षा को देखते हुए अपनी इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बदल दी है। अब प्रायोगिक परीक्षा प्रथम चरण में एक फरवरी से प्रारंभ होकर आठ फरवरी तक चलेगी। इसी तरह दूसरे चरण की परीक्षा अब नौ से 16 फरवरी के मध्य कराई जाएगी। इसकी समय सारिणी यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने शनिवार को जारी कर दी है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में 23.30 करोड़ रुपये से बदलेगी इन बदहाल सड़कों की सूरत



पूर्व में प्रथम चरण की परीक्षा 23 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य तथा दूसरे चरण की परीक्षा एक से आठ फरवरी के मध्य होनी थी। नई समय सारिणी के अनुसार अब प्रथम चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी एवं गोरखपुर मंडल के सभी जनपदों में कराई जाएगी।


इसी तरह दूसरे चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल के जनपदों में कराई जाएगी।







क्यों बदली गई प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख 


यूपी बोर्ड सचिव ने बताया कि जेईई परीक्षा में बड़ी संख्या में यूपी बोर्ड के 12वीं के परीक्षार्थी भी सम्मलित होते हैं, इसलिए प्रायोगिक परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है, ताकि परीक्षार्थी दोनों परीक्षाओं में अलग-अलग समय में मनोयोग से सम्मिलित हो सकें।


परिवर्तित तिथि के अनुरूप प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश सभी क्षेत्रीय अपर सचिवों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए गए हैं। यह परीक्षा पूर्व के निर्देशों के क्रम में कराई जाएगी। यानी की परीक्षकों को एप के माध्यम से केंद्र से अंक प्रदान करने होंगे।


साथ ही उपस्थिति और केंद्र के प्रधानाचार्य एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षक के साथ सेल्फी भी एप के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगे। प्रायोगिक परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.