बलरामपुर जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए बने 67 केंद्रों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है। वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों के साथ ही राउटर व हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों की त्रिस्तरीय निगरानी की जाएगी। इसके लिए तीन स्तरों पर कंट्रोल रूम बनेंगे। जिला स्तरीय विभागीय कंट्रोल रूम एमपीपी इंटर कॉलेज में स्थापित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: ओवरलोड गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, करीब 1 घंटे तक बाधित रहा आवागमन
वहीं, यूपी बोर्ड के मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम बनेगा। सभी कंट्रोल रूम एक दूसरे से कनेक्ट रहेंगे। जिम्मेदार किसी भी परीक्षा केंद्र को लाइव देखे सकेंगे। अगर गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई तीनों स्तर की रिपोर्ट से तय होगी।
24 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होनी है। इस बार परीक्षा में 19 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों से लैस 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहेंगे, ताकि पूरी तरह से नजर रहे। इस बार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रिकाॅर्डिंग को छह महीने तक सुरक्षित रखना होगा। बीते दिनों डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक कर सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराने के साथ ही अन्य संसाधनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे। परीक्षा के पहले केंद्रों की व्यवस्थाओं की पड़ताल भी होगी। डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालयों की जांच की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने की तैयारी की जा रही है।