बलरामपुर जिले के उतरौला-पचपेड़वा मार्ग के हरवंशपुर के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बुधवार की सुबह घने कोहरे के चलते बस सीधे जाने के बजाए बाईं तरफ मुड़ गई। चालक ने स्थिति को संभालते हुए बस को सीधे ही उतार दिया। जिससे लोग सुरक्षित बच गए। 65 श्रद्धालुओं को लेकर यह बस प्रयागराज जा रही थी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में सिर्फ 32.03 फीसदी किसानों की हुई फार्मर रजिस्ट्री, अंतिम तिथि नज़दीक
बस से प्रयागराज जा रहे गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के परसा चौबेपुर निवासी हरिसरन बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को कई गांवों के करीब 65 श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए जा रहे थे। बस अभी बलरामपुर भी नहीं पहुंच पाई थी, इसके पहले ही घटना हो गई। घटना के बाद श्रद्धालुओं ने तय किया कि वे बाद में महाकुंभ जाएंगे। बाद में बस को चालक लेकर चला गया।
गौरा चौराहा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, लेकिन थाने में किसी ने सूचना नहीं दी। एसओ ने बताया कि वैसे ही प्रयागराज जाने वाले लोगों को समझाया जा रहा है कि अभी धैर्य रखें, प्रयागराज में भीड़ कम होने पर ही जाने का प्लान बनाएं।