Balrampur News: बजट न मिलने के कारण अटका महिला आईटीआई का निर्माण

बलरामपुर जिले के बेटियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए हर्रैया सतघरवा विकासखंड के गनवरिया कला गांव में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का निर्माण कराया जा रहा है। बजट के अभाव में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। 12.60 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए अभी तक मात्र 6.30 करोड़ रुपये ही मिले हैं। प्राप्त धनराशि खर्च होने के बाद कार्यदायी संस्था ने शेष बजट की मांग भेज दी है। क्षेत्रवासियों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जल्द से जल्द आईटीआई का निर्माण पूरा कराए जाने की मांग की है।



यह भी पढ़ें : बहराइच में 20 लाख की स्मैक के साथ बलरामपुर के युवक-युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार



वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत हरैया सतघरवा ब्लॉक के गनवरिया कला गांव में आईटीआई भवन बनाने के लिए 12.60 करोड़ स्वीकृत हुए थे। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड निर्माण प्रखंड गोंडा को पहली किस्त के रूप में एक करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए थे। कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य शुरू किया तो दूसरी किस्त के रूप में पांच करोड़ 30 लाख रुपये शासन ने फिर से आवंटित कर दिया। इस धनराशि से भवन का ढांचा तो बनकर तैयार हो गया है, लेकिन शेष धनराशि 6.30 करोड़ रुपये न मिलने से भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।


शेष बजट के लिए शासन को भेजा गया पत्र


आईटीआई भवन के निर्माण के लिए 12.60 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। शासन स्तर से अभी तक मात्र 6.30 करोड़ रुपये ही मिले हैं। आवंटित धनराशि खर्च की जा चुकी है। निर्माण पूरा कराने के लिए शेष बजट की मांग की गई है। बजट मिलते ही अधूरा कार्य पूरा कराया जाएगा - विजय प्रकाश सिंह, सहायक अभियंता, राज्य निर्माण सहकारी संघ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.