बलराममपुर जिले में साइबर ठगों द्वारा एक सहायक अध्यापक से की गई 1.91 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को पूरी रकम वापस मिल गई है।
यह भी पढ़ें : UP News: गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का हुआ विस्तार, जाने अब कहां तक जाएगी ये ट्रेन
यह घटना 20 जनवरी को हुई जब तुलसीपुर के पुरुषोत्तमपुर निवासी अभिमन्यु कुलदीप को कुछ अज्ञात लोगों ने फोन किया उन्होंने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया। इस दौरान धोखाधड़ी कर दो बार में कुल 1,91,096 रुपये निकाल लिए गए पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना बलरामपुर की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार के पर्यवेक्षण में टीम ने विभिन्न वॉलेट और बैंक खातों से पूरी रकम बरामद कर पीड़ित के क्रेडिट कार्ड में वापस करा दी। रकम वापस मिलने पर अभिमन्यु कुलदीप ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद पत्र देते हुए बलरामपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 दिनों के भीतर अध्यापक को क्रेडिट कार्ड में पैसे वापस दिला दिए हैं।