Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्री रामलला के दर्शन अयोध्या राम मंदिर का प्रतिरूप बनकर तैयार मन मोह लेंगी ये तस्वीर

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को अयोध्या के भव्य राम मंदिर के दर्शन का अनुभव देने के लिए उसकी सटीक प्रतिकृति तैयार की गई है। परेड मैदान स्थित सेक्टर-1 में बने भव्य श्री राममन्दिर में रामलला के दर्शन कर सकते है।



यह भी पढ़ें :-UP News: महाकुंभ से पांच बड़े ऐलान, एक्सप्रेसवे और कई ब्रिजों की सौगात


अयोध्या के राम मंदिर का सजीव रूप


इस प्रतिकृति में अयोध्या के मूल राम मंदिर की कलाकृति को हूबहू प्रस्तुत किया गया है। मंदिर में स्थापित रामलला की प्रतिमा भी अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिमा के समान है। इसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो रहे हैं और इसे अयोध्या के मंदिर से अलग कर पाना कठिन हो रहा है। रात्रि के समय जब इस मंदिर की रोशनी जगमगाती है, तो इसकी भव्यता और भी निखर उठती है।


विशेष अवसर और जुड़ाव

इस प्रतिकृति में रामलला की प्रतिमा 22 जनवरी को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ स्थापित की गई। यह दिन इसलिए खास था क्योंकि पिछले साल 22 जनवरी को ही अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी।





दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ 

महाकुंभ में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। इसके लिए मंदिर परिसर में काउंटर बनाए गए हैं। मंदिर का निर्माण मुंबई की बिजबैश कंपनी ने किया है। कंपनी के प्रमुख विपुल नागदा ने इसे गर्व का क्षण बताया और कहा कि इस भव्य प्रतिकृति को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। फाइबर से निर्मित इस मंदिर की कारीगरी इतनी शानदार है कि यह अयोध्या के मूल मंदिर की सजीव छवि प्रस्तुत करता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.