प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ में मृतकों की संख्या सरकार ने 17 घंटे बाद महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की। शाम 6.30 बजे मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव कृष्णा ने 3 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
यह भी पढ़ें : Viral News : धूमपान छोड़ने के लिए व्यक्ति ने किया कुछ ऐसा जानकर रह जायेंगे दंग
डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा- भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई। जबकि 60 घायल हैं। 25 शवों की पहचान कर ली गई है। इनमें सबसे ज्यादा यूपी के 19, कर्नाटक के 4, गुजरात-असम के एक-एक श्रद्धालुओं की मौत हुई है। उन्होंने कहा- घाट पर कुछ बैरिकेड्स टूट गए, जिसकी वजह से जमीन पर सो रहे कुछ श्रद्धालुओं पर लोग चढ़ गए। जिससे अफरा-तफरी मच गई।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को शासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी वीआईपी प्रोटोकाल नहीं होगा। विजय किरण आनंद ने कहा- जो श्रद्धालु आएं हैं, उन्हें वापस भेजने के लिए काम किया जा रहा है। हादसा मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। भगदड़ उस वक्त मची, जब लोग संगम तट पर मौनी अमावस्या के स्नान के लिए इंतजार कर रहे थे।