पिछले तीन वर्षों से बजट के अभाव में थमा तुलसीपुर नगर पंचायत के विकास का पहिया चल पड़ा है। 17 करोड़ 72 लाख रुपये से 13 परियोजनाओं के लिए बजट मिला है। इसमें से पांच परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है। एक साथ नगर को विभिन्न मार्गों, नालियों व पोखरा को संवारने के लिए बजट मिलने से विकास कार्यों की प्रक्रिया तेज हो गई है। तुलसीपुर नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू के छोटे भाई अफरोज अहमद रिंकू ने बताया कि बजट मिल गया है।
यह भी पढ़ें : बलरामपुर जिलें में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित पिकअप ने बुजुर्ग को रौंदा
इन कार्यों के लिए मिला बजट
ढाई करोड़ से मिल चुंगी नाका से हनुमानगढ़ी मंदिर चौराहे तक नाली एवं हार्ड मिक्स सड़क निर्माण, एक करोड़ 75 लाख से मिल चुंगी नाका से विधायक गली तक नाले का निर्माण व इंटरलाकिंग, एक करोड़ 65 लाख से ख्वाजा गरीब नवाज स्कूल से तहसील मार्ग तक दोनों तरफ इंटरलाकिंग एवं नाला निर्माण, एक करोड़ 65 लाख से गंधैली पुलिया से नई बाजार चौक व पुरवा तिराहा होते हुए नकटी नाले तक नाला निर्माण, दो करोड़ 35 लाख रुपये से बैरागी पुरवा रोड से तहसील होते हुए कलश चौराहे तक नाला निर्माण का कार्य शामिल है।
इसके अलावा 50 लाख से रामलीला पोखरा का नवीनीकरण, 50 लाख से देवीपाटन के दक्षिणी तालाब का घाट निर्माण एवं सुंदरीकरण, 65 लाख से रामलीला पुलिस चौकी से काशीराम कालोनी व स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल होते हुए मोबाइल टावर तक इंटरलाकिंग, 42 लाख से कस्तूरबा इंटर कालेज गली से स्वतंत्र भारत मैदान होते हुए गन्ना समिति गेट तक सीसी निर्माण, 35 लाख से डिहवा चौराहे से नई बाजार चौक तक सीसी मार्ग निर्माण, वंदन योजना के अंतर्गत दो करोड़ की से जुगुलीपुर हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण एवं इसके आसपास की सभी गलियों का निर्माण व देवीपाटन मुख्य मार्ग से रानी पोखरा होते हुए राजमहल मार्ग तिराहा तक सीसी मार्ग निर्माण, वंदन योजना के तहत ही दो करोड़ से भवनियापुर गांव में स्थित हनुमान मंदिर को संवारने व सभी गलियों के मार्गों का निर्माण, एक करोड़ 40 लाख से इटवा चौराहे से पुरवा होते हुए बाबा मास्टर के घर तक हार्ड मिक्स मार्ग निर्माण कराया जाएगा।