उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी सुबह-शाम देखने को मिल रहा है। खराब मौसम को देखते हुए यूपी में 8वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की तरफ से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण प्रदेश के सभी जिलों में 8वीं तक के सभी स्कूलों में गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी रहेगी
बलरामपुर में भी नर्सरी से 8 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे.
शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 18 जनवरी 2025 तक शीतलहर के स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है. लेकिन अध्यापक और प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर काम करते रहेंगे.