प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तय की है। इस तारीख तक जो किसान रजिस्ट्री नहीं कराएंगे, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। पूर्व में इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक की थी जिसे विस्तारित किया गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच की डीएम को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी, दंगे में सड़क पर उतरकर संभाला था मोर्चा
फॉर्मर रजिस्ट्री में आवश्यक पपत्र
फॉर्मर रजिस्ट्री में किसान और उनके पिता का नाम, गाटा संख्या, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां दर्ज की जाएंगी। अगर किसी जमीन में एक से ज्यादा मालिक हैं, तो गाटा में हर किसान का हिस्सा और मोबाइल नंबर भी रिकॉर्ड किया जाएगा। सभी भूमि रिकॉर्ड आधार से जोड़े जाएंगे और किसानों को गोल्डन कार्ड दिया जाएगा।
तीन तरीकों से होगा फॉर्मर रजिस्ट्री
किसान तीन तरीकों से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहला- वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in पर जाकर, दूसरा- मोबाइल एप 'upfarmerregistry.up' के जरिए और तीसरा- राजकीय कृषि बीज भंडार पर जाकर
रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को तीन एप्स डाउनलोड करने होंगे Farmer Registry UP, fc rd service और ehastakshar, रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर से यूजर आईडी बनाना और 8 अंकों का पासवर्ड सेट करना जरूरी है।
यह रजिस्ट्रेशन सिर्फ सम्मान निधि के लिए ही नहीं, बल्कि किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, एमएसपी पर फसल बेचने और कृषि अवसंरचना फंड जैसी अन्य योजनाओं का फायदा लेने के लिए भी जरूरी होगा। प्रगतिशील किसान ट्रेनिंग लेकर अपनी ग्राम सभा के दूसरे किसानों की रजिस्ट्री में मदद कर सकते हैं।