खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन बिछाने के कार्य में तेजी आ गई है। रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी कर खेसरहा में स्टेशन बनाने के तहत निर्माण सामग्री का गोदाम बनाकर मिट्टी की पटाई का कार्य किया जा रहा है। वहीं बांसी में गौरी गांव के पास छितौना व कोल्हुआ चकवा ग्रामसभा के मध्य रेलवे स्टेशन के लिए भूमि अधिग्रहीत की गई है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ के दौरान देवीपाटन मंदिर से प्रयागराज तक चलाई जाएगी रोडवेज बसें
2018 में ही मिली थी परियोजना की स्वीकृति
विशेष प्रोजेक्ट का दर्जा मिलने के बाद इस परियोजना ने गति पकड़ ली है। लंबे इंतजार के बाद बांसी और खेसरहा कस्बे के रेललाइन से जुड़ने की प्रक्रिया शुरू होने से स्थानीय लोगों में उत्साह है। खलीलाबाद से बहराइच तक 240 किमी लंबी नई रेल बिछाने के कार्य को अक्तूबर 2018 में मंजूरी मिली थी। इस परियोजना के लिए 4940 करोड़ रुपये लागत की स्वीकृति मिली है। इसको वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के बांसी व डुमरियागंज क्षेत्र से गुजरने वाली नई रेल लाइन के लिए दोनों तहसीलों के 85 गांव के किसानों की भूमि अधिग्रहीत होनी है।
इसमें बांसी तहसील के 22 गांवों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। पांच गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शेष विशेष प्रोजेक्ट में शामिल 25 गांव के किसानों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के 44 गांवों के किसानों की भूमि अधिग्रहण के लिए भौतिक सत्यापन हो चुका है। रेल विभाग की तरफ से इन गांवों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके बाद निर्माण शुरू होगा।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुम्भ में गोंडा जिले से आए आठ शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
दो चरणों में कराया जाएगा कार्य
नई रेल लाइन परियोजना को पूरा करने के लिए कार्य को दो फेज में बांटा गया है। पहले चरण में खलीलाबाद से बांसी तक का कार्य पूरा करना है। दूसरे फेज में बांसी से बहराइच तक का कार्य शामिल है। पहले फेज में पांच वर्ष में भौतिक सत्यापन के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई। भौतिक सत्यापन के बाद जिले में सामाजिक समाघात सर्वे में ही अधिक समय लग जाने के कारण भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में देरी हो चुकी है।
फिलहाल पहले फेज के लिए खलीलाबाद से बांसी तक रेल लाइन बिछाने और स्टेशन निर्माण के लिए आवश्यक 263 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित हो चुका है। पूरी परियोजना के लिए 1174 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। बांसी से बहराइच के मध्य रेल लाइन के फेज-दो कार्य को भारत सरकार के विशेष प्रोजेक्ट का दर्जा देने से कार्य में तेजी आ गई है।
इस नए रूट पर बनेंगे 16 रेलवे स्टेशन और 12 हाल्ट
नई रेल लाइन परियोजना में संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच में कुल 32 स्टेशन होंगे। इसमें चार जंक्शन, 16 क्रॉसिंग स्टेशन और 12 हाॅल्ट होंगे। नई रेलवे लाइन पर बांसी, खेसरहा, डुमरियागंज, बंजरहा, बरदेहरा, भिंगा, लक्ष्मनपुर, गोडपुरवा, इकौना, श्रावस्ती, खगईजोत, श्रीदत्तगंज, उतरौला, भग्गोभार, मेहदावल और भगौली बाजार में नया स्टेशन बनाया जाएगा।