Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आगामी तीनों अमृत स्नान पर फ्री रेल टिकट, इस शहर से निःशुल्क जा सकेंगे प्रयागराज

महाकुंभ में दो अमृत स्नान हो चुके हैं और अगले तीन स्नानों के लिए तैयारियां चल रही हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में 18 जनवरी तक ही दस करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को है। कई शहरों से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पूर्वांचल के मऊ से भी ट्रेन चल रही है। अब इसी मऊ से अगले तीनों शाही स्नान पर फ्री में प्रयागराज की ट्रेन यात्रा कराने की तैयारी यहां के एक समाजसेवी ने की है। यात्रा का फ्री टिकट देने के साथ ही श्रद्धालुओं को लंच पैकेट भी दिया जाएगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: गोरखपुर-बढ़नी-बलरामपुर-गोंडा रेल लाइन रूट का होगा दोहरीकरण, भेजा गया प्रस्ताव



तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटौरा चौबेपुर के रहने वाले समाजसेवी अजय जायसवाल ने लोगों को महाकुंभ स्नान के लिए प्रेरित करने के मकसद से यह पहल की है। अजय जायसवाल ने मां उषा जायसवाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रद्धालुओं के महाकुंभ स्नान के लिए जनपद के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से तीनों स्नान पर्व पर प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का सफर नि:शुल्क कराएंगे। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं को लंच पैकेट भी दिया जाएगा।


इन स्टेशनों से मिलेगी ट्रेन 


अजय जायसवाल के अनुसार महाकुंभ के तीसरे स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के लिए 28 जनवरी को रेलवे स्टेशन घोसी से प्रयागराज तक ट्रेन जाएगी। इसके बाद बसंतपंचमी के अवसर पर 2 फरवरी को कोपागंज रेलवे स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेन (05121) में जा रही है। इसी तरह माघी पूर्णिमा स्नान के लिए 11 फरवरी को इंदारा रेलवे स्टेशन से प्रयागराज ट्रेन जाएगी है। इसी दिन यानी 11 फरवरी को ही घोसी रेलवे स्टेशन से भी श्रद्धालुओं को टिकट खिड़की से नि:शुल्क टिकट उपलब्ध कराया जाएगा।


अजय जायसवाल ने बताया कि तीनों स्नान पर्व पर प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक के लिए फ्री टिकट दिया जाएगा। जो भी श्रद्धालु जाना चाहते हैं वह तीनों दिन टिकट काउंटर पर आकर यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। श्रद्धालुओं को टिकट काउंटर से टिकट के साथ ही लंच पैकेट भी दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.