नए साल पर फेक करेंसी वाली गैंग का भंडाफोड़ 100-500 के नकली नोट मदरसे की आड़ में छापे जा रहे थे पुलिस ने इस फेक करेंसी वाले गैंग का खुलासा करते हुए कहा कि नकली नोट छापने का सरगना मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा मदरसे का प्रबंधक है और यूट्यूब देखकर नकली नोट छापने का काम करता था
यह भी पढ़ें :-Balrampur News तुलसीपुर के लौकहवा पुल पर चलती कार अचानक बंद लग गई आग बाल - बाल बचे सवार
बाजारों में नकली नोट का चलन तेज हो गया था हर रोज कहीं ना कहीं से नकली नोट बाजारों में दिखाई दे रहे थे. पुलिस और SOG की टीम ने मिलकर इस मामले को का खुलासा किया. पुलिस ने नकली नोट छापने के सरगना नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला श्रावस्ती जनपद भारत नेपाल सीमा से जुड़ा और थाना मल्हीपुर के लक्ष्मनपुर गांव का है इनके पास से प्रिंटर नकली नोट छापने वाली इंक, नकली नोट छापने के कागज और बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद हुए हैं. वही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जब आरोपी से पूछा गया कि वह कितने दिन से नकली नोट छाप रहा था और अब तक कितने नोट उसने छापे हैं. इस बात पर आरोपी ने कहा कि वह पहली बार नोट छापा है और उसने करीब 10 हजार तक के नकली नोट छापे हैं