बलरामपुर शहर के कूड़े और कचरे के निस्तारण के लिए नगर पालिका परिषद की कवायद पूरी हो गई है। कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए 50 लाख रुपये का बजट मिला है। निर्माण के लिए भूमि भी तय कर दी गई है। इससे शहर की एक लाख आबादी को सहूलियत मिलेगी
कूड़ा निस्तारण के लिए चिन्हित की गई जमीन |
यह भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य, जाने क्या हैं अंतिम तिथि
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तुलसीपुर रोड स्थित मेवालाल पुलिस चौकी के आगे केंद्र के निर्माण की तैयारी पूरी की गई है। केंद्र निर्माण होने से शहर में निकलने वाले 10 से 12 टन सूखे व गीले कचरे का निस्तारण हो सकेगा। कूड़ा निस्तारण केंद्र बन जाने के बाद वहां करीब 16 लाख रुपये की लागत से ऑटोमेटिक मशीनें लगाई जाएंगी।
नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अधिशाषी अधिकारी लालचंद्र मौर्या ने बताया कि यह मशीन सूखे और गीले कचरे को अलग करेंगी। इसके बाद गीले कचरे को कंपोस्ट पिट में डाला जाएगा, जिससे जैविक खाद तैयार होगी और उसे किसानों को बेचा जाएगा। छह महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में स्वच्छता अभियान को तेज किया जा रहा है। सूखे कचरे का निस्तारण कराने के लिए योजना बनी है, जिसमें प्लास्टिक कचरे को अलग करके उसका दाना तैयार किया जाएगा। इसका प्रयोग सड़क निर्माण में तारकोल के स्थान पर किये जाने की तैयारी है। इससे नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी।