मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर गोरखपुर रूट से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन का संचालन किया है। ट्रेन नंबर 05004/05003 गोरखपुर-झूंसी-गोरखपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 27, 28, 29, 30 जनवरी, एक, दो, तीन एवं चार फरवरी को तथा झूंसी से 28, 29, 30, 31 जनवरी, दो, तीन, चार व पांच फरवरी को आठ फेरा लगाएगी।
यह भी पढ़ें : UP News: महाकुंभ से पांच बड़े ऐलान, एक्सप्रेसवे और कई ब्रिजों की सौगात
स्पेशल ट्रेन का संचालन समय
ट्रेन नंबर 05004 गोरखपुर-झूंसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से रात साढ़े नौ बजे चलेगी। देवरिया, भटनी, वाराणसी, ज्ञानपुर होते हुए अगले दिन सुबह छह बजे झूंसी स्टेशन पर आएगी। इसी तरह 05003 झूंसी-गोरखपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी झूंसी से सुबह पौने आठ बजे चलेगी।