गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस अब गोरखपुर-मैलानी नहीं, बल्कि गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी। इस ट्रेन का विस्तार रेलवे ने पीलीभीत तक कर दिया गया है और दो फरवरी को गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का रैक यहां से उद्घाटन के लिए पीलीभीत तक खाली भेजा जाएगा। मैलानी से पीलीभीत की समयसारिणी भी जारी हो गई है।
यह भी पढ़ें : खुद की शादी मे दुल्हा बना पंडित, पढ़ने लगा मंत्र, वीडियो हुई वायरल
रेलवे द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक ट्रेन नंबर 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार पीलीभीत तक किया जाएगा। दो फरवरी को मैलानी पहुंचने वाली 15009 अप गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का रैक उद्घाटन के लिए मैलानी से पीलीभीत तक खाली ले जाया जाएगा। लिहाजा दो फरवरी को ट्रेन नंबर 15010 डाउन पीलीभीत से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। पत्र में जारी समय सारिणी के अनुसार 15009 मैलानी से पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रस्थान कर पूरनपुर से 12:25 बजे छूटकर 13:25 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 15010 पीलीभीत से शाम 16:05 बजे प्रस्थान कर पूरनपुर से 17:10 बजे छूटकर शाम 18:00 बजे मैलानी पहुंचने के बाद यहां से 18:05 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी।
मैलानी-पीलीभीत के बीच दो ट्रेनों का समय बदला
गोरखपुर एक्सप्रेस का पीलीभीत तक विस्तार होने के चलते मैलानी से पीलीभीत के बीच संचालित दो ट्रेनों सहित अन्य ट्रेनों का समय भी बदल गया है। ट्रेन नंबर 55360 मैलानी-पीलीभीत अब मैलानी से सुबह पौने ग्यारह के बजाए साढ़े दस बजे, ट्रेन नंबर 55362 मैलानी से शाम 18:05 के बजाए 17:50 बजे छूटेगी। इसके अलावा 55320 पीलीभीत-बरेली अब पीलीभीत से दोपहर 13:15 के बजाए 15:55 बजे छूटेगी।