UP Board News: यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों के लिए हर जिले में खुलेंगे काउंसिलिंग सेंटर

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसको देखते हुए जहां परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं वहीं छात्रों के परीक्षा दबाव को कम करने के लिए भी विभिन्न स्तर पर कवायद की जा रही है। इसी क्रम में अब हर जिले में छात्रों की काउंसिलिंग के लिए जिला पुस्तकालयों में केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। यह एक सप्ताह में सक्रिय हो जाएंगे।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बजट न मिलने के कारण अटका महिला आईटीआई का निर्माण



माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अभी मंडलीय मनोविज्ञान केंद्रों में छात्रों के लिए काउंसिलिंग केंद्र सक्रिय किए जाते थे। किंतु काफी परीक्षार्थी यहां तक नहीं पहुंच पाते थे। इसे देखते हुए इस बार जिलों में स्थित पुस्तकालयों में काउंसिलिंग केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पर एक मनोविज्ञानी व एक समाजशास्त्री तैनात किए जाएंगे। इनके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि छात्र यहां पर व्यक्तिगत रूप से जाकर या फोन पर भी अपनी शंकाओं का समाधान कर सकेंगे। दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज व क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से टोल फ्री हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी तनाव प्रबंधन से जुड़ी सामग्रियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।


परीक्षा पर चर्चा के तहत होंगे विभिन्न कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरवरी के पहले सप्ताह में प्रस्तावित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत भी प्रदेश भर में विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी अभियान चल रहा है। इसी क्रम में छात्रों को परीक्षा के दबाव से मुक्त रखने के लिए स्कूल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 18 जनवरी को स्टूडेंट एंकर-स्टूडेंट गेस्ट, 20 जनवरी को योग सह ध्यान सत्र, 21 जनवरी को छात्रों द्वारा लिखे गए काव्य व गीत प्रस्तुति, 22 जनवरी को पोस्टर प्रतियोगिता व 23 जनवरी को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श दिया जाए। साथ ही युवाओं को प्रेरणादायक फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.