Balrampur News: बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा, तेल के टैंकर से टकराई ट्रैक्टर ट्राली

बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-730 पर तुलसीपुर-बलरामपुर मार्ग पर बिजलीपुर के पास गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेल से भरे टैंकर और ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने की टक्कर में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।




यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर, इन स्थानों पर जाना न भूलें



हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और टैंकर को भी नुकसान पहुंचा। टैंकर चालक का हाथ बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। अगर टैंकर चालक ने सूझबूझ से वाहन नहीं संभाला होता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। हादसे के कारण करीब 30 मिनट तक मार्ग बाधित रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। बलरामपुर जिले में बढ़ती तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। ट्रैक्टर ट्राली को नगर कोतवाली पुलिस नगर कोतवाली ले जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.