महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इतना डर गए कि वह चलती ट्रेन से ही कूदने लगे।
यह भी पढ़ें : आईपीएल से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
बगल की पटरी से अचानक से गुजर रही कूदे लोगों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि करीब 30 से 40 लोग अफवाह के बाद ट्रेन से नीचे कूद गए। मंत्री गिरीश महाजन घटनास्थल पर कुछ ही समय में पहुंचेंगे।
ट्रेन को पाचोरा रेलवे स्टेशन पर खड़ा कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए बताया जा रहा है कि ट्रेन की B4 बोगी में स्पार्किंग होने लगी, जिसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई।
जलगांव के पास हुआ हादसा
यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ। जिलाधिकारी ने 7 से 8 लोगों के हताहत होने की जानकारी दी है। बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई सीएसटी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है।
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने कहा कि 'हादसे के बाद एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। डीआरएम और रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं।'
उन्होंने कहा कि 'रेस्क्यू वैन और अतिरिक्त एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। अभी तक 8 लोगों की मौत की खबर है, लेकिन ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।'