NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बार नीट यूजी परीक्षा का आयोजन पेन-एंड-पेपर मोड में एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला किया है.
नेशनल टेस्ट एजेंसी ने NEET UG 2025 के आयोजन के लिए एक नोटिस जारी किया है इसके मुताबिक NEET UG 2025 की परीक्षा एक दिन में और एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी. यह परीक्षा पेन और पेपर मोड यानी OMR आधारित होगी. अधिकारियों द्वारा जारी किए गए नोटिस में लिखा है, 'NMC यानी नेशनल मेडिकल कमिशन ने यह तय किया है कि NEET UG 2025 की परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में होगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित कराई जाएगी।'
NEET UG 2025 Registration: कब शुरू होगा पंजीकरण?
NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन की तारीख अभी जारी नहीं हुई है. जो भी स्टूडेंट या उम्मीदवार NEET UG 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इससे जुड़े अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नजर बनाए रखें.