नीट यूजी 2025 परीक्षा पेन-पेपर मोड में एक दिन-एक पाली में होगी आयोजित, NTA ने जारी की नोटिस

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बार नीट यूजी परीक्षा का आयोजन पेन-एंड-पेपर मोड में एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला किया है.





नेशनल टेस्ट एजेंसी ने NEET UG 2025 के आयोजन के लिए एक नोटिस जारी किया है इसके मुताबिक NEET UG 2025 की परीक्षा एक दिन में और एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी. यह परीक्षा पेन और पेपर मोड यानी OMR आधारित होगी. अधिकारियों द्वारा जारी किए गए नोटिस में लिखा है, 'NMC यानी नेशनल मेडिकल कमिशन ने यह तय किया है कि NEET UG 2025 की परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में होगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित कराई जाएगी।'






NEET UG 2025 परीक्षा के स्कोर से भारतीय चिकित्सा पद्धति के BAMS, BUMS और BSMS जैसे UG कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है. नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी के तहत BHMS कोर्स में प्रवेश के लिए NEET UG के स्कोर की जरूरत होगी. विशेष रूप से, 2025 के लिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे B.Sc. नर्सिंग कोर्स में एडमिशन चाहने वाले MNS (सैन्य नर्सिंग सेवा) उम्मीदवारों को NEET UG को क्वालीफाई करना जरूरी होगा. NTA द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मेडिकल प्रवेश परीक्षा के अंकों का उपयोग चार साल के B.Sc. नर्सिंग कोर्स में सेलेक्ट करने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा.


NEET UG 2025 Registration: कब शुरू होगा पंजीकरण?


NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन की तारीख अभी जारी नहीं हुई है. जो भी स्टूडेंट या उम्मीदवार NEET UG 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इससे जुड़े अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नजर बनाए रखें.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.