Balrampur News: बलरामपुर जिलें में निर्माणाधीन माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के लोगों व कुलगीत के निर्धारण के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
बलरामपुर के एम.एल.के कॉलेज पीजी कॉलेज में आयोजित बैठक में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय लोगो व कुलगीत के लिए आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गई.
कौन कर सकता है प्रतिभाग?
कुलपति प्रो० रवि शंकर सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के लोगो व कुलगीत के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, पुरातन छात्र, इण्टरमीडिएट कालेजों के शिक्षकगण एवं नगर के प्रबुद्धजन प्रतिभाग कर सकते हैं.
कैसे कर सकते है प्रतिभाग?
माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के प्रतीक चिन्ह Logo (Emblem) एवं कुलगीत का निर्माण कर आप सभी एम.एल.के महाविद्यालय के ईमेल mlk.college1955@gmail.com पर भेजें या फिर एम.एल.के कॉलेज कार्यालय में डॉ० राज कुमार चौहान के पास जमा कर सकते है. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा सूचित किया जायेगा तथा प्रथम स्थान प्राप्त लोगो एवं कुलगीत को विश्वविद्यालय के कुलसचिव को प्रेषित किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को संचालन करने की प्रक्रिया तेज, इस दिन से संचालन होगा प्रारम्भ
कैसे बनेगा लोगो?
विश्वविद्यालय के लोगो के लिए डिजाइन 10 गुणा 10 इंच के वृत्तहीन आकार में बना होना चाहिए, जिसमें अधिकतम तीन रंगों का प्रयोग किया जा सकता है। इस डिजाइन में मां पाटेश्वरी विवि बलरामपुर के लिए सूत्रवाक्य संस्कृत भाषा में हो एवं पठनीय व सर्वाग्राही होना अनिवार्य है.
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय स्तर पर एक त्रिसदस्यीय समिति प्रतिभागियों की प्रथम श्रेणी के लोगो की प्रविष्टियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के लोगो का चयन किया जाएगा. क्रमशः 5000, 3000 व 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा.