बलरामपुर जिले में ललिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। ललिया थाना क्षेत्र के खैरहनिया निर्माणाधीन सड़क पर शनिवार शाम करीब 4:30 बजे यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें : जानिए कौन है महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी के नाम से वायरल 'हर्षा रिछारिया'
मृतक बुजुर्ग की पहचान भुजेहरा निवासी हनुमान गौतम के रूप में हुई है, जो गंजडी गांव के मिनी ब्रांच से आधार से पैसे निकालने गए थे। पैसा नहीं निकल पाने के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तभी खैरहनिया की तरफ से आ रही गैस लदी तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में हनुमान गौतम की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक का पीछा किया, लेकिन वह वाहन समेत मौके से फरार होने में सफल रहा। सूचना मिलते ही थाना ललिया प्रभारी निरीक्षक बी एन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।