बलरामपुर जिले के कोयलरा में निर्माणधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के संचालन की तैयारियां तेज हो गई हैं। बलरामपुर - श्रावस्ती जिला मुख्यालय की सीमा पर स्थित घुघुलपुर में एक पुराने इंटर कॉलेज में प्रशासनिक कार्यालय का संचालन 17 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने मंगलवार को देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के राजकीय और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों से आनलाइन संवाद भी किया।
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड ने जारी की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीख, दो चरणों में होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के संचालन के लिए बृहस्पतिवार से 60 कार्मियों के योगदान से विश्वविद्यालय संबंधित कार्य अस्थाई भवन में शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा दो उप कुलसचिवों की भी तैनाती कर दी गई है। अभी नाम की जानकारी नहीं हो सकी है, दो दिनों में उनके भी योगदान की उम्मीद है। इसके बाद देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के अभिलेखों को सूचीबद्ध करके सिद्धार्थ विश्वविद्यालय व डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से अभिलेखों की मांग की जाएगी।
कुलसचिव व अपर जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों उप कुलसचिवों की तैनाती की सूचना मिली है। जल्द ही पूरा ब्यौरा मिलेगा। इसके बाद उनके भी बैठने की व्यवस्था की जाएगी। अवकाश के चलते मंगलवार को आनलाइन ही चर्चा हुई है। कुलसचिव ने बताया कि निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा कराया जा रहा है, इसकी नियमित रूप से निगरानी भी की जा रही है।